Sunday

मेघना

मेघना

जहाँ पर रहेगा तू
तेरे आसपास देखना ज़रा
वहाँ तेरा साया बनकर
तेरे आसपास रहूंगी मै

पर चिन्ता तब होती है
जब सूरज सर के ऊपर रहता
तब तेरा साथ कौन देगा?
तेरी थकान कौन मिटाएगा??

ये मेघ ही तो मेरी आशा है
क्योंकि बिना मेघ के तेरा क्या होगा??
बिना बारिश के तेरा क्या होगा??
पर जो भी होगा मेघना के साथ ही रहना

तब दोनो एक साथ पार होंगे
दोनो साथ ही एक दूसरे से मिल जाऐंगे
इस जनम अगर नहीं हुआ
तो अन्त में एक दूसरे में समा जाऐंगे

0 comments: