Sunday

मेघना

मेघना

जहाँ पर रहेगा तू
तेरे आसपास देखना ज़रा
वहाँ तेरा साया बनकर
तेरे आसपास रहूंगी मै

पर चिन्ता तब होती है
जब सूरज सर के ऊपर रहता
तब तेरा साथ कौन देगा?
तेरी थकान कौन मिटाएगा??

ये मेघ ही तो मेरी आशा है
क्योंकि बिना मेघ के तेरा क्या होगा??
बिना बारिश के तेरा क्या होगा??
पर जो भी होगा मेघना के साथ ही रहना

तब दोनो एक साथ पार होंगे
दोनो साथ ही एक दूसरे से मिल जाऐंगे
इस जनम अगर नहीं हुआ
तो अन्त में एक दूसरे में समा जाऐंगे

Related Posts:

  • रूठा दिल अगर प्यार हूं किसी और का तो तुमसे कभी यह रिश्ता ना जोड़ा होता शाय… Read More
  • वक्त कैसा है तन्हाई कैसी होती है यह जाना है वक्त से प्यार तो कर लिया तुझसे पर … Read More
  • रास्ते हालात तो जैसे थे वैसे ही है बस अगर कुछ बदला है तो यह है कि पहले ह… Read More
  • मंजिल हिम्मत और हौसला दोनों ही बुलंद थे मेरे पर तेरे आने से यह यह दोनों… Read More

0 comments: