Sunday

रूठा दिल

रूठा दिल

अगर प्यार हूं किसी और का
तो तुमसे कभी यह रिश्ता ना जोड़ा होता
शायद कुछ ज्यादा ही प्यार किया है तुमसे
इसीलिए तुम्हारी हर कही बात
दिल में चुभती है मेरे
मुझे परखना ही है अगर
तो सामने आकर पूछ भी लो
यू दूरियां बढ़ा कर हमारी प्यार की तोहीन तो ना करो खुद को झुका भी दूं
पर प्यार को कैसे मिटाऊं
प्यार करते हैं और करते ही रहेंगे
चाहे कितने ही कांटे लगा दो इस मंज़िल पर
क्योंकि दिल जानता है
उन्हें लगाने वाले अगर तुम हो तो
निकालने वाले तुम ही रहोगे



0 comments: