Sunday

मेरे भैया

मेरे भैया

दिल के रिश्ते का कोई मोलभाव नहीं होता
क्योंकि यह बिकाऊ नहीं होता
पहले तो लोग अपने रिश्ते निभाने के लिए
क्या कुछ करते थे पर आज लोग
इतने खुदगर्ज है अपने अलावा
किसी की सोचते ही नहीं इसीलिए
आज दुनिया इतनी छोटी हो गई
जो कि सभी व्यस्त हो गए हैं
कोई किसी के घर आना जाना नहीं
मिलना मिलाना नहीं
सभी किस लिए भाग रहे हैं
उस पैसे के लिए
सही भी है पैसा नहीं तो इज्जत नहीं
पर दो पल रुक कर हंसकर मुस्कुरा देने में
जो सुकून है ना वह और कहीं नहीं है

Related Posts:

  • अपनी कविता हवा जैसे बहती है वैसे ही चलती हूँ मै भी कभी ज़ोर से धक्का लगता है… Read More
  • हाथों की लकीर देख कर अपना हाथ कुछ समझ नहीं आया मुझे कोई कहता है ये ऊपर वाले का … Read More
  • दूखी आत्मा कभी किसी को इतना मत दुख देना की बेचारा दुख की डेफिनेशन ही भूल जाए… Read More
  • ताज़ा दिमाग आज उस पंखे को देखकर उस पर लगी धुल को देख कर ये सोच रही हूँ हवा भी… Read More

0 comments: