Sunday

प्यार क्या है

प्यार क्या है

प्यार क्या है ???
यह वह शक नहीं जो
गलियों में बदनाम है
प्यार क्या है... यह जानना है तो
उस मां को देखो जो हजार कष्ट सहकर
अपने बच्चे को जन्म देती है
उस पिता को देखो जो अपनी
बेटी की ऊंचाइयों को देखकर
छाती चौड़ी करके घूमता है
उस भाई को देखो जो अपने बहन की
एक हंसी के लिए हजार सुख कुर्बान कर सकता है उस बहन को देखो जो अपने से पहले
अपने बहन का सोचते हैं
तो प्रपोज करना ही है
तो अपनी मां को करो
सीने से लगना है तो पिता के लागो
और तोहफा देना ही है तो भाई को दो
और गुलाब देना ही है तो बहन को दो

0 comments: