कहते हैं रिश्ते ऊपरवाले की देन है
पर कुछ रिश्तों का कोई नाम नहीं होता
उन रिश्तों का कोई मोल भाव नहीं होता
हर रिश्ते का कोई कीमत तो नहीं होता
पर सच्चाई तो भर पूर होती है
कुछ एहसास तो होते हैं दिलों में
वरना आँखों से बेवक्त पानी ना छलकता
ना यह दिल बेवक्त धड़ता रहता
0 comments: