Sunday

छोटा सा दिल

छोटा सा दिल

कहते हैं रिश्ते ऊपरवाले की देन है
पर कुछ रिश्तों का कोई नाम नहीं होता
उन रिश्तों का कोई मोल भाव नहीं होता
हर रिश्ते का कोई कीमत तो नहीं होता
पर सच्चाई तो भर पूर होती है
कुछ एहसास तो होते हैं दिलों में
वरना आँखों से बेवक्त पानी ना छलकता
ना यह दिल बेवक्त धड़ता रहता

Related Posts:

  • Bewafa ना जाने कैसे यह हो गया अनजान थे जो लोग आज दोस्त बन गए पहचानते नह… Read More
  • कुछ बदलते रिश्ते दोस्ती थी और प्यार भी दोस्ती बेशुमार थी और प्यार तो हद से ही पार थ… Read More
  • प्यार है पर कबूल नहीं कहना तो था आसान नहीं रहना तेरे बिन यह तो मेरा काम नहीं दूर तुमसे ह… Read More
  • Friendship day अकेले ही चल रहे थे अचानक एक मोड़ आया मोड़ पर तू खड़ा था तुझे देखा… Read More

0 comments: