आज तक जो लोग अपने कहलाते थे
वो आज रूठें है हमसे
गलती क्या हुई़ तक पता नहीं हमें
और इनज़ामों की बरसात होने लगी है
समय तो कभी रूकता नहीं
पर आज जैसे घड़ी ही खराब हो गई है
घड़ी का क्या है आज बंद पड़ी है
कल फिरसे चलने लगेगी
पर आज जो ज़ख्म सबसे मिला है
उसे कैसै मिटाऊँ, उसे कैसै भूलाऊँ
आज देख लिया वक्त जब बुरा होता है
तब कोई पास नहीं होता है
वैसे तो सब दूर भाग ही जातें है
पर बेवकूफ हम है जो उन्हें
रोकने की कोशिश में लग जाते हैं
कल फिरसे चलने लगेगी
पर आज जो ज़ख्म सबसे मिला है
उसे कैसै मिटाऊँ, उसे कैसै भूलाऊँ
आज देख लिया वक्त जब बुरा होता है
तब कोई पास नहीं होता है
वैसे तो सब दूर भाग ही जातें है
पर बेवकूफ हम है जो उन्हें
रोकने की कोशिश में लग जाते हैं
0 comments: