Sunday

मेरी माँ

मेरी मां

सबसे अच्छी वाला दोस्त तू है मेरी
सबसे ज्यादा सिकरेट्स महफूज़ है तेरे पास
तू इन्सपिरेशन है मेरी
तू एनरजी है मेरी
जान मेरी निकल जाए
तुझे बेहाल देख कर
मेरी हसी की वजह सिर्फ तू ही है रे
मेरी हसी का मज़ाक उड़ाना
ये सिर्फ तेरा अधिकार है
मेरी बुराई मेरे सामने करना
पीठ पीछे कुछ तारीफ ही कर देना
यह आरज़ू है खामियाँ मुझमे कुट कुट के भरी है
पर थोड़ी अच्छाई है उन्हें ज़रूर देख लेनी
मेरी पाटनर मेरी माँ
मेरी खुशीयों की सौगात मेरी माँ

0 comments: