Sunday

काश ये न होता

काश ये  ना होता


काश काश में ये काश न होता
काश हमारा यूँ मिलना न होता
काश वो दिन ना होता
काश वो दिन हम और आप न होते

काश ये एहसास ना होता
काश हम और आप ना होते
काश की तुमसे दोस्ती इस कदर न हूई होती
काश की हम दोनो बात ही ना किये होते

काश की तुम इतने अच्छे ना होते
काश की तुम इतने सुलझे हुए ना होते
काश की तुम मुझसे दोस्ती ही ना करते
काश की तुम हमसे बिछड़े ही रहते

काश की तुमको इस कदर ना चाहा होता
काश हर दुआ में तुम्हारी सलामती ना मांगी होती
काश उस टूटे तारे से तुमको ना चाहा होता
काश तुमसे ये प्यार ही न हुआ होता
Skip.                                                 Next

Related Posts:

  • तेरे आने की खबर रातों ने सुबह का इन्तजा़र किया बारिश ने मेघों को न्योता दिया धूप… Read More
  • पैगाम तेरे दिल का हवाओं ने बहते बहते तेरा पैगाम लाया तेरी हालत का मुझको ज़िक्र फरम… Read More
  • लाईफ लाईफ ने अब हाथ बढ़ाया है थक करके मैने भी हाथ पकड़ ही लिया है मुट… Read More
  • शिकवा चाहत है तुमसे यह माना है हमने प्यार हो तुम मेरा यह जाना है मैन… Read More

0 comments: