देखा जो ख्व़ाब मैने
पा कर उसे सुकून मिला मुझे
चाहत जो तेरी है
किस कदर है यह ब्यान ना कर पाऊँ
आशीकी है तुझसे यह कह कर भी ना कह पाऊँ
तेरे रंग में आज रंगने का मन है
तेपे संग आज ढ़ल जाने का मन है
कैसे खुद को रोकूँ यह जानू ना
तेरे रोके से भी न रुके शायद
वफा करने का तो सोचा भी ना जा सके यहाँ
तुझे चोट पहुँचाने का तो सपने में भी न सोचा जा सके कभी
0 comments: