Sunday

मज़ाक

mazak


मज़ाक को मज़ाक में लेने की आदत है हमारी
पर तुम्हारा मज़ाक सिरीयस ना बन जाए यह डर है मुझे

वैसे भी आजकल इन सब बातों पर विशवास ऊठ सा गया था
क्योंकि दिल इन सब बातों से बहुत आगे निकल चुका है

क्योंकि आज लाईफ ने ही मेरा मजा़क बना के रख दिया
जो भी सोचो उसका उलटा ही हो जाता है

इसलिए सोचना नहीं है
बस इस पल को सवार रही हूँ
ताकी आने वाले समय को देखकर थोड़ा तरस आ जाए

0 comments: