Sunday

मुसीबत कैसी

मुसीबत कैसी

ज़िन्दगी में मुशिबतें मच्छरों की तरह होती है
 ऐैसा लोग कहते हैं
क्योंकि मच्छर काटने पर दर्द तो होता है
और हम इत्तोलाह भी हो जाते हैं,
दूसरे जख्म से पहले
पर ताज्जुब तो ये होता है की मेरे साथ ऐैसा क्यों नहीं होता
मेरे लाइफ में तो हर परेशानी मक्खी की तरह है
कभी भी कहीं से भी आ सकती है

0 comments: