Sunday

मुसीबत कैसी

मुसीबत कैसी

ज़िन्दगी में मुशिबतें मच्छरों की तरह होती है
 ऐैसा लोग कहते हैं
क्योंकि मच्छर काटने पर दर्द तो होता है
और हम इत्तोलाह भी हो जाते हैं,
दूसरे जख्म से पहले
पर ताज्जुब तो ये होता है की मेरे साथ ऐैसा क्यों नहीं होता
मेरे लाइफ में तो हर परेशानी मक्खी की तरह है
कभी भी कहीं से भी आ सकती है

Related Posts:

  • मेरी माँ सबसे अच्छी वाला दोस्त तू है मेरी सबसे ज्यादा सिकरेट्स महफूज़ है … Read More
  • मेरे भैया सबके लाईफ में कोई ना कोई इमपोरटेन्ट इनसान होते ही हैं मेरे लाईफ … Read More
  • दुआ तेरा तबीयत का मैने रब से ज़िक्र फरमाया दुआओं में तेरी सलामती माँ… Read More
  • प्यार या फरेब टूटे हुए दिल ने तो धड़कना छोड़ दिया था रोते हुए आंखों ने अब रोना … Read More

0 comments: