ख्वाबों की जहाँ कोई अहमियत नहीं
वहाँ छोटा सा ख्व़ाब मैने देखा है
जहाँ सपनों की कोई अहमियत नहीं
वहाँ एक सपना मैने देखा है
सपने देखने का हक तो कोई नहीं छीन सकता
उस पर तो सिर्फ और सिर्फ मेरा हक है
सपने मेरे इतने कीमती तो नहीं की ताला मारके रखूँ इन्हे
अगर कीमती ही है तो उन्हे सच करने का हक क्यों नहीं है मुझे
उस पर तो सिर्फ और सिर्फ मेरा हक है
सपने मेरे इतने कीमती तो नहीं की ताला मारके रखूँ इन्हे
अगर कीमती ही है तो उन्हे सच करने का हक क्यों नहीं है मुझे
वजह तो बिलकुल साफ़ सुथरी है
सपने देखने का अगर हक दिया है तो थोड़ा विशवास भी रखो
सायद हम सब कुछ ना हासिल कर पाये
पर उस रास्ते पर चलने में मज़ा बहुत आएगा
सपने देखने का अगर हक दिया है तो थोड़ा विशवास भी रखो
सायद हम सब कुछ ना हासिल कर पाये
पर उस रास्ते पर चलने में मज़ा बहुत आएगा
0 comments: