तेरे लिए कोई तोहफा नहीं
बस दिल में कुछ ज़सबात सही
अंजाम की फिक्र नहीं
बस अरमानों की मेहफील सजी
बस दिल में कुछ ज़सबात सही
अंजाम की फिक्र नहीं
बस अरमानों की मेहफील सजी
तेरे आँखों का तो पता नहीं
पर आज है मेरे आँखों में
क्यों है यह तो पता नहीं
क्योंकि कोई आने वाला तो नही
दसतक नहीं है दरवाजे पर
पर आज है मेरे आँखों में
क्यों है यह तो पता नहीं
क्योंकि कोई आने वाला तो नही
दसतक नहीं है दरवाजे पर
पर आहट आई है दिल से
यह इन्तजार तेरा ही तो है
और तू है कहीं ना कहीं
यह इन्तजार तेरा ही तो है
और तू है कहीं ना कहीं
0 comments: