Sunday

रास्ते

रास्ते

हालात तो जैसे थे
वैसे ही है बस अगर कुछ
बदला है तो यह है कि
पहले हम उस रास्ते पर
अकेले चले जा रहे थे
पर आज उनके साथ है
जो हमारे साथ हैं
कसमें तो बहुत खा ली
उन्हें निभाने का वक्त है
देखते हैं इस जंग में हमें
फिनिश लाइन तक क्या
उनका साथ मिल पाएगा
या फिर दिन पहले ही
फिनिश हो जाएगा

Related Posts:

0 comments: