हालात तो जैसे थे
वैसे ही है बस अगर कुछ
बदला है तो यह है कि
पहले हम उस रास्ते पर
अकेले चले जा रहे थे
पर आज उनके साथ है
जो हमारे साथ हैं
कसमें तो बहुत खा ली
उन्हें निभाने का वक्त है
देखते हैं इस जंग में हमें
फिनिश लाइन तक क्या
उनका साथ मिल पाएगा
या फिर दिन पहले ही
फिनिश हो जाएगा
0 comments: