हंसना तो सिर्फ एक बहाना है
दर्द छुपाने का एक आसान सा जरिया है
खुश हो तो सब पास होते हैं
मुश्किलों में तो कोई पास आने को डरता है
लोग कहते हैं किसी की खुशी की वजह बनो
खुशी दुगनी हो जाती है
पर असली खुशी तो किसी के
दर्द को कम करने से मिलती है
इसीलिए सुकून से जीना है तो
अपने साथ-साथ दूसरों की मदद करो
खुदगर्ज हो कर नहीं पर
उन्हें अपना सोचकर मदद करो
इसमें तुम भी खुश और
सामने वाला भी खुश
0 comments: