Sunday

वक्त कैसा है

वक्त कैसा है

तन्हाई कैसी होती है
यह जाना है वक्त से
प्यार तो कर लिया तुझसे
पर शायद तुझे पता ही नहीं
मेरे इंतजार के बारे में
लोग कहते हैं तू बहुत
किस्मत वाला है जो तुझे मैं मिली
पर मैं कहती हूं किस्मत वाली तुम मैं हूं
जो तुझसे प्यार करने का
हक पाया है मैंने

0 comments: