जो आंखों से पानी छलका
काश उनमें तू ना होता
जो दिल में दर्द उभरा
काश उनमें तू ना होता
जो दर्द आज दफन है
काश उन्हें भी तो ना होता
काश यह सब ना होता तो
तुम मेरे पास होता
पर आज भी दिल कहता है
ए हमसफर तू लौट आएगा जरूर
चाहे कितना भी इंतजार हो
पर इंतजार खत्म होगा तो जरूर
0 comments: