कहते हैं जो आसानी से मिल जाए
वो नसीब में नहीं होता
और जो नसीब में होता है
वो आसानी से नहीं मिलता
पता नहीं यह कहावत कितनी सच्ची है
पर अब इस पर यकीन भी होने लगा है
आज खुद से ही पूछती हूँ, तुझे क्यों इतना चाहा
तुझसे क्यों इतना प्यार किया
तो जवाब आया की कोई अपने आप से प्यार करने की
वजह थोड़ी ना पुछता है
तू ही तो जिसने मुझे खुदसे प्यार करना सिखाया
तुझे तो यह सब पता ही नहीं होगा
पर यह तेरी चुप्पी ही तो है जो
इतना कुछ सिखा जाती है
बदले में कुछ नहीं मांगती
और मेरे लिए एक मीठी सी हसी छोड़ जाती है
0 comments: