Sunday

आसान चीज़ें

आसान चीजें


कहते हैं जो आसानी से मिल जाए
वो नसीब में नहीं होता
और जो नसीब में होता है
वो आसानी से नहीं मिलता
पता नहीं यह कहावत कितनी सच्ची है
पर अब इस पर यकीन भी होने लगा है
आज खुद से ही पूछती हूँ, तुझे क्यों इतना चाहा
तुझसे क्यों इतना प्यार किया
तो जवाब आया की कोई अपने आप से प्यार करने की
वजह थोड़ी ना पुछता है
तू ही तो जिसने मुझे खुदसे प्यार करना सिखाया
तुझे तो यह सब पता ही नहीं होगा
पर यह तेरी चुप्पी ही तो है जो
इतना कुछ सिखा जाती है
बदले में कुछ नहीं मांगती
और मेरे लिए एक मीठी सी हसी छोड़ जाती है

Related Posts:

0 comments: