गुस्सा है इनके नाक में बैठा
हसी से नहीं कोई इनका जन्मों जन्म का नाता
बड़े ही अच्छे सुलझे पापा
कुछ ज्यादा ही दिमाग इन्होंने पाया
दूर की है सोच इनकी
गानों से है इनका पुराना नाता
पापा को देख कर लगता है बड़ा डर
पर हर पोबलेम का उनके पास
होता हमेशा अनोखा सोल्यूसन
पापा मेरे सोचते बहुत हैं
हेयरफल जिनका मुख्य कारण
मेरे पापा जैसे भी हैं
उनसे अच्छा कोई नहीं यहाँ
0 comments: