लाईफ ने अब हाथ बढ़ाया है
थक करके मैने भी हाथ पकड़ ही लिया है
मुट्ठी खुली ही थी की तुने आके
अपने हाथों से उसे बन्द कर दिया है
अब आ ही गये हो तो जाना नहीं
क्योंकि अब हाथों में इतना दम तो नहीं
सहना हमको भी आता है
पर उसे अब तेरे साथ हराने में मज़ा आता है
जितने की आदत तो नहीं पर
अब हारने की शक्ति भी नहीं
प्यार का इम्तेहान अब बहुत हुआ
अब उस रास्ते चलने का वक्त है
यह कोई एक्साम तो नहीं
पर फिर भी फेल होना मंजूर नहीं है
करले ऐसा प्यार की भगवान भी रो पड़े
हम दोनो के लिए हम ही क्यों
पूरी दुनिया ही हस पड़े
बहुत लोग आए इसे परखने के लिए
पर आज सब जा चूके हैं
क्योंकि इस रिश्ते को कोई खास ऊपर बैठा हिफाजत कर रहा है।
0 comments: