Sunday

तेरी याद

Teri yaad

तुम पास होते हो तब भी
दिल घबरा जाता है
और जब नहीं होते हो तब भी
दिल तुम्हारे बारे में सेचके घबराता रहता है
आज ये घबराहट तो है
जिसे दुनिया फिक्र का नाम देती है
तुम इसे शौक से पागल की निशानी कहते हो
और मै इसे प्यार कहती हूँ
तुम तो मज़े से जिये जा रहे हो
और शायद जिना भी चाहिए
हम तो जैये थे वैसे हीं हैं
तुम्हारे पास आने के इन्तजार में 

Related Posts:

  • Good evening Coffee with some sugar Tea with some milk Milk with some biscuits… Read More
  • रंगों की होली आज फूल खिले हैं डेर सारे रंगों से सजा है पूरा आँगन बहार भी है यहा… Read More
  • Poetry We write to weave our thoughts into words And words when rhyme Th… Read More
  • सुकून देखा जो ख्व़ाब मैने पा कर उसे सुकून मिला मुझे चाहत जो तेरी है किस… Read More

0 comments: