Sunday

खूबसूरती

khubsurti

रिश्तों की अगर बात है
तो एक रिश्ता हमारा भी है
शायद उतना खूबसूरत तो नहीं
पर जसबात तो हैं उसमे भी

रिश्ता तो हर किसी का किसी से होता है
अब किस तरह का रिश्ता हो यह फैसला हमारा है
बोलने के लिए हम सब इन्सान हैं
पर फिर क्यों हम इनसानियत भूल जातें हैं

वैसे ही जैसे ही प्यार
तो हमने भी किया और तुमने भी
पर प्यार की गहराई कितनी हैं
ये तो वक्त आने पर पता चल जाएगा

ऊमीद तो यह भी है तेरे से यह रिश्ता न टूटे
तेरे से मेरा दिल कभी न टूटे
क्योंकि उस टूटे दिल को नाही हम जोड़ पाएेंगें
नाही संभाल के रख पाएंगे

Related Posts:

  • चांदनी पूनम की इस चांदनी में चांद पर जो निखार आया है काश वो निखार हम पर … Read More
  • अपना प्यार तेज धूप में छांव हो तुम गला सूखे तो प्यास हो तुम गुस्सा आए तो आं… Read More
  • भटकती मंज़िल भटकते भटकते आज किन गलियों में आ गए ना आता है और ना ही पता है कहां… Read More
  • Friendship day अकेले ही चल रहे थे अचानक एक मोड़ आया मोड़ पर तू खड़ा था तुझे देखा… Read More

0 comments: