Sunday

शुभ रात्रि

शुभ रात्रि

दरवाज़े बन्द हैं
खिड़कियाँ तने हुए हैं
छज्जे से हल्की सी किरनों की फुहार आ रही है
जिससे पूरा कमरा सुनहरा बन चुका है
समझ नहीं आ रहा
की सो जाऊँ या इस चाँद की खूबसूरती को निहारूं
पर रात बहुत हो चुकी है इसलिए
सो जाते हैं
आप सब से यह कह कर की
शुभ रात्रि

0 comments: