तुमसे जो मिले तो जाना
प्यार कैसे होता है
दूर जो तुमसे रहे तो जाना
तन्हाई भी जरूरी है
बात जो तुमसे किया तो जाना
प्यार में सुकून भी है
याद जो तूने किया तो जाना
प्यार में इंतजार भी है
अगर यह सब किया ही नहीं प्यार में
तो आखिर प्यार को ही नहीं जाना किसीने
0 comments: