खुदा का अनमोल तोहफा है
इसे ऐसे ही ना जाने दो
एक घड़ी चालू है
उसे ऐसे ही ना बर्बाद करो
हर पल को जियो
क्योंकि यह तोहफा कभी भी टूट सकता है
इन्हें इतनी अच्छी तरह से उपयोग करो
की टूटने के बाद भी लोग इसकी कदर करें...
आसान सी जिंदगी

कहीं तुम कुछ जी रहे, कहीं हम कुछ आज़मा रहे, लेकर मौसम का स्वाद, हम दोनों जिए जा रहे। एक दूसरे से दूर है, पर दिल के हर पल पास है, ...