Monday

खूबसूरत

खूबसूरत
खूबसूरत से इस जहाँ में
तेरे साथ की हमको है ज़रूरत
तू है कहाँ यह जानु ना
तू है यहीं कहीं ये मानू मै
ज़रूरत की बातें होती है कम
कभी तेरे आँखों से होकर
तेरे गालों पर गिरती है नम
तेरे सपनों में आते रहते हैं हम
इस वेहम के सहारे जीते हैं हम
काश यह कभी सच हो जाए
इस उम्मीद में रहते हैं हम
तेरी फोटो को दिल के गेलेरी में सेव करते हैं हम
काश यह कभी सच हो जाए
इसी उम्मीद में रहते हैं हम
Skip.                                                  Next

0 comments: