Sunday

वक्त

वक्त

इंतजार तो सिर्फ वक्त का होता है
इम्तिहान तो हमारा चल रहा है

इंतजार हर पल किया हमने
बस एक आहट के इंतजार में

वक्त का ध्यान आया
इंतजार में आज तेरे

खुद को इतना बेचैन पाया
इंतजार में तेरे
भरोसा कही बार डगमगाया
हौसला अब भी है दिल के किसी कोने में मेरे

0 comments: